रायपुर। माटी के मितान – भूपेश बघेल पुस्तक के लेखक द्वय महेन्द्र कोचर और विजय चोपड़ा ने राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन से मुलाकात पुस्तक भेंट की। इस दौरान पर रंजीत रंजन ने पुस्तक का अवलोकन करते हुए कहा कि “माटी के मितान” पुस्तक भूपेश सरकार की योजना एवं कार्यों को जन जन तक पहुंचने में उपयोगी सिद्ध होगी। सांसद रंजन ने लेखक द्वय महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा को पुस्तक के लेखन व प्रकाशन के लिए बधाई दी। जैन संवेदना ट्रस्ट के कोचर व चोपड़ा ने जानकारी दी कि शीघ्र ही माटी के मितान का छतीसगढ़ी भाषा में संस्करण प्रकाशित किया जाएगा। इस अवसर पर छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के कार्यो की जानकारी दी गई। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ की ओर से 20 हजार से अधिक दिव्यांगों को सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर विकास तिवारी और दिलीप चौहान उपस्थित रहे ।