बिलासपुर। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 37वी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 जो कि 11 से 15 नवंबर 2022 तक गुवाहाटी, असम में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा भारतीय एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के मापदंडों के आधार पर 33 खिलाड़ियों का चयन किया, जिसमें 18 बालक और 15 बालिका खिलाड़ी शामिल है। इस प्रतियोगिता में अंडर 20 बालक वर्ग में शिवम सिंह राजपूत 200 मीटर , 400 मीटर (जसपुर) ,अंकित अहलावत तवा फेंक( दुर्ग) , भूपेश साहू 10000 मीटर पैदल चाल ( दुर्ग) , 5000 मीटर दौड़ में हरलाल (कोंडगाव), 100 मीटर दौड़ समीर सतनामी , 100 मीटर दौड़ बालिका 20 वर्ष आयु वर्ग में भीमेश्वरी 5000 मीटर (बलोद) , टी संकरीतना (जसपुर) , साइन खातून 800 मीटर एवं 1500 मीटर ( रायपुर) अंडर 18 बालक वर्ग में अमित कुमार 10000 मीटर पैदल चाल ( बलोद) , आर्यन भारती 100 मीटर( बलोदाबाजार) , भूपेश मंडावी 800 मीटर (, अमित कुमार चावड़ा 100 मीटर (दुर्ग) , बालिका वर्ग में रोशनी ठाकुर 200 एवं 400 मीटर (जसपुर) , तरणिका लंबी कूद ( कांकेर ) , मंजू मोडियम 5000 मीटर पैदल चाल , (बस्तर ) , शीतल 800 मीटर (दुर्ग) रिपल कुमारी 3000 मीटर (दुर्ग) , काजल 3000 मीटर (दुर्ग) , शिल्पी राठौर 400 मी (जी पी एम ) बालक 16 वर्ष वर्ग में राघव वंशकर हेक्साथलंन (बिलासपुर ) , योगेंद्र कुमार लंबी कूद (जांजगीर चम्पा ), रवि 5000 मी पैदल चाल ( दुर्ग) , विजय कुमार यादव भाला फेंक (सरगुजा ) , रवनित साही गोला एवं भाला फेंक (रायपुर ) , भेपेश सिंह हेमर थ्रो (बालोद) , बालिका अंडर 16 खिलाड़ियों मे संधनी 100 मी एवं हेक्साथलंन (रायपुर ), अनन्या पांडे 100 एवं 300 मी ( रायपुर) , कुमारी शीतल 800 एवं 2000 मी (दुर्ग) , मनस्वी भगत लंबी कूद (सरगुजा ) , अंडर 14 बालक वर्ग मे अनुज ट्रेथ्लौन (बिलासपुर) , तेजस लंबी कूद एवं 60 मी (सरगुजा ) , अंश पूरी गोस्वामी किड्स जेवलीन (रायपुर ) , रिया देशमुख 60 मी ( दुर्ग ) है एवं प्रबंधक के रूप मे परमेश्वर राम भगत, कोच कपिल चौधरी एवं बालमती है।
अमरनाथ सिंह ने बताया कि जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 33 खिलाड़ी पहली बार भाग ले रहे है। इस टीम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल मंत्री उमेश पटेल, नीलम नामदेव एक्का सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कमिश्नर संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर सौरभ कुमार, एस पी पारुल माथुर, संचालक श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ जी एस बम्बरा, अध्यक्ष बिलासपुर जिला एथलेटिक्स संघ विजय केशरवानी, सुरेश कुमार क्रिस्टोफर, रवि धनगर, राधा कृष्णन पिल्लै, पी जी कृष्णन, सुशील मिश्रा, सुरेश वर्मा, दिनेश तांडी, अरुण पाल, शरद पारकर, के श्रीनिवास, मनोज चंद्राकर, पपिंदर सिंह ,आलोक मिश्रा, रविंद्र पटनायक, सी एस बघेल, शंकर दलाई, ई टी राज, संजीव डे चारु लता गजपाल, प्रतिक कृष्णन ,पवन धनगर, आदित्य सिंह, रवि राजा, जगपाल सिंह धारीवाल, रणविजय प्रताप सिंह, के श्रीनू, बलवीर सिंह, आशा राधाकृष्णन, मुकेश अग्रवाल, प्रभा जैन, आलोक गुप्ता, हेमंत सिंह आदि ने शुभकामना दी। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी सचिव अमरनाथ सिंह ने दी।