रायपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का 32वां “परिचय सम्मलेन एवं पारिवारिक मिलन समारोह” 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मोतीनगर, बोरियाखुर्द रायपुर में किया जाएगा। सम्मेलन में “युवक- युवतियों के संग्रहित जीवन-वृत्त” पुस्तिका का विमोचन भी किया जावेगा। परिचय पुस्तिका में युवक-युवतियों का जीवन-वृत्त (बायोडेटा) 5 दिसंबर 2022 तक आमंत्रित है। निर्धारित आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लेकर ब्रिज भूषण सिन्हा मो. 9329819873, अशोक सिन्हा का मो.9827484691, मनोज कुमार सिन्हा मो.7803082126, कुंवर विजय सिन्हा मो. 7509490051 और प्रेमनाथ सिन्हा मो. 9826674954 से संपर्क कर जमा कर सकते है।