रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर इनर व्हील क्लब रायपुर एवं इनर व्हील क्लब रायपुर कैपिटल द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया। जब कोई अपना बीमार हो या किसी दुर्घटना के कारण जिंदगी और मौत के बीच सांसे ले रहा हो और उसके लिऐ रक्त की आवश्यकता होने पर परिवार को रक्त दान की अहमियत मालूम होती है। यही स्थिति थैलेसिमिया से ग्रस्त बच्चों की होती है, जिन्हें लगातार रक्त की आवश्यकता रहती है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने कहा कि इनर व्हील क्लब रायपुर एवं इनर व्हील क्लब रायपुर कैपिटल के संयुक्त रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं का हौसला देखते ही बन रहा था। इस शिविर में 35 रक्तदाताओं में से 29 महिलाओं ने रक्तदान किया। सुधा बी जोशी ने कहा कि पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा काम नहीं होता। रक्त किसी फैक्टरी में तैयार नहीं होता, अतः रक्तदाताओं का दान ही एकमात्र विकल्प है। काजोल रामचंदानी ने कहा कि इस शिविर से अन्य समाज और संगठनों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर किए जाने की जरूरत है। इसके लिए हम सतत रूप से प्रयास कर रहे हैं। भविष्य में भी हमारे द्वारा सयुंक्त रूप से सामाजिक क्षेत्र में कई अन्य कार्य किए जाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।
