रायपुर। जशपुर विधानसभा के चिर परिचित भाजपा के कद्दावर नेता गणेश आनंद भगत ने सरगुजा प्रभारी संजय श्रीवास्तव से मिलकर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
जशपुर विधानसभा से गणेश आनंद भगत का नाम सामने आने से जशपुर की सियासत में हलचल तेज हो गई है। अब यह पार्टी पर निर्भर करता है कि वह किस पर अपना विश्वास जताती है।
जशपुर विधानसभा क्षेत्र में श्री भगत का काफी दबदबा है और साथ ही वह एक प्रभावशील समाजसेवी है। जरूरतमंद और मजदूरों से लेकर पर्यावरण संरक्षण के साथ वे सामाजिक उत्थान के कार्याें में भी सक्रीय है। बच्चों को शिक्षा का हक दिलाने में उनकी विशेष रूचि रही है। इन क्षेत्रों में सेवा कार्य करते हुए विगत 15 वर्षों से वे भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं।
जशपुर विधानसभा में श्री भगत एक चर्चित चेहरा है और राजनीति में भी यह कद्दावर नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। गणेश आनंद भगत ऐसी शख्सियत है, जिनका सभी समुदायों के साथ व्यवारिक संबंध है। बहरहाल, उन्होंने अपनी दावेदारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की है।