रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। संगठन के नारीशक्ति प्रकोष्ठ रायपुर जिला अध्यक्षा सुनीता तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सदस्यों के द्वारा देशभक्ति गायन संपन्न हुआ । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के माध्यम से समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समस्त देशवासियों को राष्ट्र के सम्पूर्ण उत्थान के लिए सजग सक्रिय सचेत और राष्ट्र प्रेम की भावना से परिपूर्ण को अति आवश्यक बताया। समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में अवधेश धर दीवान, किरण शर्मा, भूमिका मिश्रा, कादम्बिनी तिवारी, राखी व्यास, ज्योति, आशा, ममता, पद्मिनी, सुशीला आदि उपस्थित थे।