रायपुर। गुढ़ियारी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके अपनी जांच शुरु कर दी है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गुढ़ियारी में मोहन साहू नामक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। वहीं, पुलिस ने तीन आरोपी अनिल महतो, पुखराज पटेल और अरविंद देवर को गिरफ्तार किया है।