रायपुर । एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के अनुमोदन से युवा कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अनुशंसा पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के रूप में विशाल कुकरेजा को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय एवं प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने की है।
विशाल कुकरेजा ने कहा कि वे सरकार की योजनाओं को सभी छात्रों और युवाओं तक पहुचांएंगे और संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। विशाल कुकरेजा के प्रदेश सचिव बनने से प्रदेश भर के युवाओं में खुशी की लहर है। साथ ही साथ भव्य आतिशबाजी के साथ विशाल कुकरेजा का स्वागत किया गया।