रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के करकमलों से तीन हाथ कटे दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ वितरित किए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, महासचिव अमरजीत चावला, प्रदेश विकलांग सेवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा, महावीर मालू उपस्थित थे। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि कुमारी सैलजा ने कृत्रिम हाथ लाभान्वित दिव्यांगों राजेश भदौरिया, तुलसीराम सपहा, मोहित कुमार से उनकी आजीविका व बच्चों की पढ़ाई की जानकारी ली।
कुमारी सैलजा ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, हाथ पैर कट जाने से उनका जीवन थम जाता है, कृत्रिम हाथ पैर लगाकर उन्हें पुनः स्वावलंबी बनाना सभ्य समाज का दायित्व है। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा को प्रकोष्ठ के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 20 वर्षों में कांग्रेस के माध्यम से 20000 से ज्यादा दिव्यांग लाभान्वित हुए हैं। कृत्रिम हाथ, जयपुर पैर, श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल, व्हीलचेयर, वैसाखी वितरण के साथ कटे फ़टे होंठ के बच्चों के चेहरे संवारे जाते हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, अमरजीत चावला व देवेंद्र यादव ने कुमारी सैलजा को कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के मानव सेवा के कार्यों से अवगत कराया व सराहना की।