रायपुर। सरकारी नौकरी की चाह में लोग जल्दी से किसी की भी बातों में आ जाते हैं और जितने भी पैसों की मांग होती है, वे पूरा कर देते हैं और फिर बाद में उन्हें मालूम होता है कि उनके साथ ठगी हो गई है।
ऐसी ही एक शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज की गई है जहां पीड़ित सुधीर कोमार्य को फूड इंस्पेक्टर या मंडी इंस्पेक्टर बनाने का लालच दिया और युवक ने झांसे में आकर उन्हें 8 लाख 15 हजार दे भी दिए। बाद में जब नौकरी नहीं लगी तो युवक को ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उसने कोतवाली थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार पटेल और अंशुल सोनी के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।