रायपुर। जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल की अवॉर्ड नाइट आयोजित की गई। इस अवसर पर जे सी गौरव कोचर को जेसीस के सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र से सम्मानित किया गया। भारतीय जूनियर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष (पंजाब राज्य) स्व. कमल सहारान की स्मृति में प्रति वर्ष किसी एक युवा को उनकी विशेष उपलब्धियों व अनावृत सेवाओं के लिए दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया। इन्होंने अपने कार्यकाल में राज्यस्तरीय युथ कार्निवल, क्लासिकल डांस एंड सिंगिंग प्रतियोगिता एवं जोन 9 के लॉट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया है। ये जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल से पिछले 5 सालों से जुड़े हुए हैं, इस दौरान 2021 में इन्होंने अध्यक्ष के रूप में चैप्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और अध्याय को पहली बार 100% एफिशिएंट लोम बनाया। “आंखों में जीत के सपने है, ऐसा लगता है कि अब जिंदगी में सब अपने हैं।’ यह वाक्य इनके जीवन को चरितार्थ करता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जेसीआई सुपर चैप्टर के फाउंडर एवं चेयरमैन पीपीपीजेएफ आर राजेश अग्रवाल, ओथ ओफिसर के रूप में जोन IX अध्यक्ष 2023 जेसीआई सीनेटर सीए आकाश सुंदरानी, की नोट स्पीकर के रूप में जे एफ एस जेसीआई सीनेटर सीए अमिताभ दूबे मौजूद रहे। साथ ही जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल के चैप्टर इंचार्ज जेसीआई सीनेटर एडवोकेट संदीप तौरानी, को इंचार्ज जेसी लक्ष्य पारख, पास्ट प्रेसिडेंट जेसी अमिताभ अग्रवाल, शुभम बरडिया, अध्यक्ष 2023 जेसी राशि कौर एवं समस्त युथ टीम मौजूद रही। यह जानकारी जेसी प्रणय पारख ने दी।