रायपुर। प्रदेशाध्यक्ष भारती किरण शर्मा की गरिमामय उपस्थिति व प्रदेशाध्यक्ष नारी प्रकोष्ठ निशा तिवारी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में त्यौहार मनाया गया। उन्होंने कहा कि उत्सव और संस्कार की परंपरा का निर्वहन करते हुए दीपावली पर्व के बाद भाई दूज का अपना एक अलग ही महत्व है। घर परिवार के साथ-साथ हम समाज के बीच अपने भाइयों के लिए यह भ्रातृ सम्मान (दूज टीका) जिसके तहत भाइयों की पूजा, टीका, भेंट और मिठाई के से मुंह मीठा कर उसका आशीष प्राप्त करते हैं। बहनों के लिए बहुत से आयोजन होते ही रहते हैं, पर भाइयों के लिए शायद बहुत कम या नहीं के बराबर। अतः संगठन विगत 2 वर्षों से समाज में मिलकर काम करने वाले भाइयों विभूतियों का दूध पूजन कर भाइयों से आशीर्वाद प्राप्त करने का एक बहुत ही सुंदर अवसर प्रदान करता है। साथ ही समाज के ऐसे अति विशिष्ट योग्यता विधा से संपन्न बच्चों का सम्मान कर समाज इन प्रतिभाओं को सामने लाता है।