रायपुर। भवानी शंकर मंदिर जागृति नगर उरकुरा में गायक विजेंद्र गिरी व्यास द्वारा राम विवाह व भजन कीर्तन संध्या के साथ अखण्ड अष्टयाम हर्षोल्लास तथा अपार हर्ष के साथ संपन्न हुआ। भोजपुरी समाज बिरगांव के साथ समस्त उरकुरा नगरवासी महिला और बच्चे काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन भी उपस्थित थे।
अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड अष्टयाम हरी कीर्तन में लगातार दो दिनों तक हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे में भक्तजन झूमते रहे। जिसमें बाहर से आए हुए भोजपुरी गायक विजेंद्र गिरी व्यास ने अपनी गायकी से भक्तों के बीच समा बांध दिया और लोग झूमने के लिए मजबूर हुए। कार्यक्रम में पधारे ग्रामीण विधायक एवं भोजपुरी समाज वीरगांव के वरिष्ठ संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ने कहा अखंड अष्टयाम का मुख्य उद्देश्य समाज में वह आसपास क्षेत्रों में सुख समृद्धि बना रहे इसके फलस्वरूप हवन अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया।
संस्थापक प्रभारी शेष नाथ तिवारी ने आए हुए सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं का श्रीफल-शाल के साथ स्वागत किया।
छठ व्यास तालाब में राष्ट्रीय करणी सेना और भोजपुरी समाज के द्वारा छठ पूजा के सफल आयोजन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर के साथ समस्त भोजपुरी सदस्यों का सम्मान किया गया। स्वादिष्ट भंडारे के साथ प्रसाद का आए हुए भक्तजन व श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
इस दौरान रविंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, पं.विनोद पांडे, पप्पू मिश्रा, विशाल पांडे, भगवान शर्मा, प्रमोद गौतम और भी अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।