रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 17 से 22 दिसंबर तक सुराना भवन, नलघर चौक, छोटापारा में निःशुल्क विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर और मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि शिविर में हाथ पैर कटे दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम हाथ व जयपुर पैर प्रदान किए जाएंगे। शिविर का आयोजन विनय मित्र मंडल, जैन संवेदना ट्रस्ट और साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की सहभागिता से किया जा रहा है। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर और महासचिव मनोज कोठारी ने आगे बताया कि कृत्रिम हाथ का निर्माण करने मंगलम लखनऊ से 8 विशेषज्ञ कारीगरों की टीम आ रही है। जो हाथ कटे दिव्यांगों का परीक्षण करेगी फिर उनके नाप के अनुसार कृत्रिम हाथ बनाया जाएगा। दिव्यांग को हाथ लगाकर उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा फिर उन्हें कृत्रिम हाथ निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
श्री विनय मित्र मंडल के अध्यक्ष महावीर मालू और भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संयोजक दीपचंद कोटड़िया ने बताया कि शिविर में पैर कटे भाई बहनों का परीक्षण कर उनके नाप से जयपुर पैर बनाकर निःशुल्क दिए जाएंगे। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व निवर्तमान महासचिव चंद्रेश शाह ने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोना काल में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर का सेवाकार्य किया गया था उस वर्ष मानव सेवा प्रत्यर्थ राशि एकत्र की गई थी उसकी बचत राशि से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार सकल जैन समाज से सहयोग एकत्र किया जाएगा। जैन संवेदना ट्रस्ट के विजय चोपड़ा ने बताया कि मंगलम लखनऊ के विशेषज्ञ जी पी यादव द्वारा गूंगे बहरे दिव्यांगों का परीक्षण किया जाएगा और जरूरत मंद भाई-बहनों को श्रवण यंत्र प्रदान किया जाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी व साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विकास धाड़ीवाल व सिद्धार्थ डागा ने बताया कि उपस्थित सभी दिव्यांग व उनके सहयोगी के आवास व भोजन की व्यवस्था रखी गई है।
शिविर संबंधित जानकारी के लिए महेन्द्र कोचर 9827156004, विजय चोपड़ा 9301739494, महावीर मालू 9424244444, मनोज कोठारी 7415011111, खेमराज बैद 9425513415, कमल भंसाली 9425211111, चंद्रेश शाह 9425213540, विकास धाड़ीवाल 90392 72428, सिद्धार्थ डागा 9826902911, गुलाब दस्सानी 9425213871, दीपचंद कोटड़िया 7725071372, विवेक डागा 9425202222, हरीश डागा 8823043100, महावीर कोचर 9669900888, अरुण कोठारी 9425506666, प्रकाश झाबक 94255 25156 से संपर्क कर सकते हैं।