रायपुर। (ASKCG) कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में सोमवार, 16 जून को इलेक्ट्रिक वाहनों और दो/तीन पहिया वाहनों के क्षेत्र में तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए दो नए उत्कृष्टता केंद्रों (Centre of Excellence – COE) का भव्य उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों की स्थापना गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और जस्टऑटो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से की गई है।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे ज्ञान और आत्मबोध का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने एक प्रभावशाली पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से विश्वविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन (CGPURC) के अध्यक्ष प्रो. डॉ. विजय कुमार गोयल थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक सिद्धार्थ अग्रवाल, जस्टऑटो सॉल्यूशंस के संस्थापक एवं सीईओ नवीन चंद्र शर्मा, निदेशक विनोद पिल्लई, ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) से लोकेश, तथा कानूनी सलाहकार डॉ. मेघा ओझा भी उपस्थित रहीं।
इन उत्कृष्टता केंद्रों के माध्यम से कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र इलेक्ट्रिक और पारंपरिक दो/तीन पहिया वाहनों की मरम्मत, रखरखाव और नवाचार से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, ये केंद्र तकनीकी संगठनों को स्किल ट्रेनिंग और सहयोग भी प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कलिंगा विश्वविद्यालय पहले ही बॉश, आईबीएम, टेक्नोविज़ ऑटोमेशन, बीडीएस एजुकेशन और IamSMEofIndia जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर पाँच अन्य उत्कृष्टता केंद्र संचालित कर रहा है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन, कोडिंग, रोबोटिक्स और एमएसएमई सहायता जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अनुभवात्मक और उद्योग-उन्मुख शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की। अंत में कार्यक्रम का समापन डॉ. राहुल मिश्रा (डीन – अकादमिक मामले एवं परीक्षा नियंत्रक) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
नया रायपुर स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए विख्यात संस्थान है। यह विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास और सामुदायिक सहभागिता को प्राथमिकता देता है, और विविध अकादमिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जुटा है।