रायपुर। राजधनी रायपुर में मंगलवार को 2 दिवसीय फैशन प्रदर्शनी ‘द ग्लैमर’ का समापन हुआ। प्रदर्शनी में देशभर के अनेक राज्यों से 40 से अधिक फैशन डिजाइनर राजधानी पहुंचे थे जिन्होंने रायपुरवासियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम आयोजक कविता राठी ने बताया कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रदर्शनी के माध्यम से स्वावलंबी महिलाओं को मंच प्रदान किया जाता है। वहीं इस प्रदर्शनी से अर्जित होने वाली धनराशि से जरूरतमंदों को गरम कपड़े व कंबल बांटे जाएंगे।
समापन के दौरान श्रीचंद सुंदरानी, प्रेरणा, डॉ. संध्या, शालिनी राजपूत, ममता साहू, सावित्री जगत, सीमा साहू, मिनी पांडेय, किरण बघेल, तुलसी यादव आदि मौजूद रहे।