रायपुर। हाल ही में छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग में कार्यरत प्रशिक्षित पीएआई डब्ल्यू कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता, गौ सेवक और मैत्री संघ के प्रमुख सदस्यों ने छत्तीसगढ़ गौसेवा संघ के संरक्षक संत बालक दास महाराज से सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात में संघ के प्रमुख चंद्रशेखर सिंह राजपूत, धर्मेश अटनागर और दानीराम यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से पशुधन विभाग के विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं, लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से उन्हें प्राथमिकता नहीं मिल रही है। साथ ही, वे जो कार्य आधारित काम करते हैं, उनका मानदेय समय पर नहीं मिलता है।
संघ के सदस्यों ने यह भी बताया कि कई बार उनके साथी कार्य करते समय घायल हो गए हैं, और कुछ की मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन शासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है।
इस पर महाराज ने कहा कि संघ की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए आयोग के माध्यम से प्रयास किए गए थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से समय लेकर इन मुद्दों पर पुनः मुलाकात की जाएगी।
ओंकार साहू ने यह भी बताया कि विधानसभा में भी गौमाता के संरक्षण को लेकर शासन ने कोई विशेष पहल नहीं की है। संघ की एकमात्र मांग है कि उन्हें एक निश्चित मासिक वेतनमान दिया जाए और कार्य आधारित राशि को समाप्त किया जाए।
इस मुलाकात में भूषण देवांगन, किशोर साहू, ढाल साहू, धनपाल ठाकुर, पुरंजन साहू, शत्रुहण सिंहा और गेंदलाल साहू जैसे प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।