कलेक्टर को लिखा पत्र, बच्ची की जिम्मेदारी लेने पूरी तरह तैयार है एथेना स्कूल प्रबंधन
दुर्ग। (ASKCG) एथेना वर्ल्ड स्कूल, अमलेश्वर ने एक बड़ी नेक पहल करते हुए दुर्ग और रायपुर के कलेक्टर को पत्र लिखा है। एथेना स्कूल प्रबंधन 13 मार्च को लावारिस हालात में अमलेश्वर में मिली दो माह की बच्ची को गोद लेने पूरी तरह तैयार है।
एथेना स्कूल प्रबंधन ने पत्र में लिखा है कि विद्यालय प्रबंधन इस घटना से अत्यंत आहत है और बालिका के भविष्य को लेकर चिंतित है। चूंकि घटनास्थल विद्यालय क्षेत्र में स्थित है, प्रबंधन बालिका की सुरक्षा और विकास में अपनी जिम्मेदारी को लेकर जागरूक है।
स्कूल प्रबंधन बालिका को कानूनी रूप से गोद लेना चाहता है और यदि बालिका के प्राकृतिक पालक सामने नहीं आते हैं तब उस स्थिति में गोद लेने की प्रक्रिया करने के लिए पूर्णतः तैयार है। स्कूल प्रबंधन बालिका की देखभाल करने में समर्थ है और स्कूल के सभी सदस्य बालिका के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध हैं।
विद्यालय परिवार बालिका के बालिग होने और स्वतंत्र रुप से आत्मनिर्भर होने तक बालिका की सभी जिम्मेदारियां निभाने को तत्पर है। एथेना विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंद्धित है। अंग्रेजी माध्यम में संचालित होने के नाते बालिका को आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा सकती है।
स्कूल प्रबंधन ने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, सांसद रायपुर और सांसद दुर्ग को भेजा है।