रायपुर। विश्व प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम के मुखारविंद से नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन गुढ़ियारी में 17 से 25 जनवरी तक होगा। आयोजन समिति की पहली बैठक हनुमान मंदिर परिसर स्थित हॉल में हुई। सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्था और कार्यक्रम को सफल बनाने अपने सुझाव-विचार प्रस्तुत किए। बैठक में मुख्य आयोजक ओमप्रकाश मिश्रा, विधायक विकास उपाध्याय, रतनलाल गोयल, शैलेन्द्र दुग्गड़, बसंत अग्रवाल, महेश शर्मा, सुनील बाजारी, विजय जडेजा, मनीष तिवारी, अरविंद ओझा, नितिन कुमार झा, शरद शर्मा, संतोष सेन आदि मौजूद रहे।