रायपुर। महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद एवं जोन 3 के अध्यक्ष प्रमोद साहू के नेतृत्व में मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा की जिला महामंत्री एवं समाजसेवी सावित्री जगत को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यहां अतिथि सावित्री जगत ने कहा कि मितानिन बहनें हमारे समाज और शासन की मजबूत आधार स्तंभ हैं। उनके सहयोग से कई महत्वपूर्ण विभागों की नींव और भी परिपक्व होती है। कार्यक्रम में सभी मितानिन बहनों को साड़ी और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।