रायपुर। फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजिनियर्स की बैठक प्रांताध्यक्ष इंजी. एल के गहवई की अध्यक्षता एवं ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर फेडरेशन के वाइस चेयरमैन प्रमोद कुमार नामदेव की उपस्थिति में संपन्न हुई। फोरम के सचिव पी के एस चंदेल ने जानकारी दी कि संगठन को संचालित करने के लिए फोर्डे के जिला संयोजको की नियुक्ति की गई है। इसमें रायपुर- विजय चिवहाणे, किशोर पिल्लै, दुर्ग- किशोर शर्मा, आर के गुप्ता, बिलासपुर- शिशिर वर्मा, आरडी चेलक, रायगढ़- सी के राठौर, डीडी पटेल, धमतरी- एम के शर्मा, जशपुर- एन के एस महतो, राजनांदगांव- आर के जैसवाल, सुनील जैन, जगदलपुर- एस एन एस ठाकुर, एस एन दास, अंबिकापुर- सतीश दुबे, सुरेन्द दुबे, जांजगीर चांपा- एनके खुल्लर और बेमेतरा के लिए बसंत शुक्ला के साथ ए के इंगोले को संयोजक नियुक्त किया है।
जनवरी में फोर्डे का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें ऑल इंडिया फोरम आफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स नई दिल्ली के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्वाचन सम्पन्न करने के साथ समाज सेवा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक में जे एन पटले, एस सी मालाकार, राजेंद्र गुप्ता किशोर पिल्ले, किशोर शर्मा, सुभाष भामरी, आर डी चेलक, शिशिर वर्मा, बी एस देवांगन, डीके परिहार, एन हिडाउ, प्रमोद कुमार नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।