रायपुर। (ASKCG) Pratham Pratistha प्रथम प्रतिष्ठा कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का टैली प्राइम + जीएसटी का कोर्स आगामी माह जून से प्रारंभ होने जा रहा है। प्रथम प्रतिष्ठा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में स्नातक विषयों में एवं स्नाकोत्तर विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही कंप्यूटर के सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में भी एडमिशन चल रहा है। कम्प्यूटर (आईटी) के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने का छात्रों के लिए यह मौका स्वर्णिम है। इसे हाथ से न जाने दें और प्रवेश लेकर अपनी एक सीट सुनिश्चित करें। कोर्स और संस्थान की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9826150251 और 9977936561 संपर्क किया जा सकता है।
हमारी प्रमुख शाखाएं:-
1. सक्ति बाजार, रायपुर कॉन्वेंट स्कूल के पास कसार गली, रायपुर।
2. संतोषी नगर, गोल्डन मार्बल के बाजू गली, पार्षद निवास के आगे की गली, रायपुर।