रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शंकराचार्य कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भी विप्र कॉलेज ने डागा कॉलेज को 6 विकेट से पराजित कर चौम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। डागा कॉलेज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 36 रन में आलआउट हुई। विप्र कॉलेज के मनस्वी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। निशा ने 3 विकेट और मोहसिना ने 2 विकेट लिए। जवाब में विप्र कॉलेज चार विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। मिताली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 बॉल में 19 रन बनाएं। डागा कॉलेज की पूनम ने तीन विकेट प्राप्त किया।
इसके पूर्व पहला मैच शासकीय महाविद्यालय धमतरी और विप्र कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें विप्र कॉलेज में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मिताली के शानदार 50 रन 27 गेंद में और प्रिया के 13 गेंद में 28 रन के बदौलत विप्र कॉलेज ने दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाएं। जवाब में धमतरी महाविद्यालय छह विकेट के नुकसान पर मात्र 26 रन ही बना पाई। इस प्रकार विप्र कॉलेज ने 78 रन से शानदार जीत शासकीय धमतरी महाविद्यालय पर प्राप्त किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विप्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि इसके पूर्व उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र महाविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज पुरुष वर्ग का क्रिकेट टूर्नामेंट में विप्र महाविद्यालय ने लगातार पांचवीं बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इन्टरकॉलेज फुटबॉल व वॉलीबॉल में चौम्पियन के उपरांत महिला क्रिकेट में भी लगातार तीसरे वर्ष इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में चौंपियन बनना शानदार उपलब्धि है।