रायपुर। बाबा गुरुमुखदास सेवा समिति के तत्वाधान में लगातार 17 वें वर्ष संत शिरोमणि सांई लालदास के द्वारा एक दिवसीय भगवान झूलेलाल कथा का आयोजन इलेवन स्टार ग्राउंड संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब रायपुर में किया जा रहा है।
बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के सेवादारी सुनील रामवानी, नरेश भोजवानी, गुरमुखदास आहूजा व प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि संत सांई लालदास के द्वारा न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि विदेशों में भी भगवान झूलेलाल की कथा के साथ उनके द्वारा किए गए चमत्कारों का वर्णन व मानव सेवा के उल्लेख के साथ दिव्य सत्संग के माध्यम से सिंधी व हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है और शुक्रवार 25 नवंबर 2022 को प्रारंभ होने वाले चालीहो महोत्सव मनाने एवं मनोकामना पूर्ण हेतु पूजा अर्चना की विधि के बारे में जानकारी देंगे। इसी के अंतर्गत लगातार 17वे वर्ष संत साईं लालदास के द्वारा 20 नवंबर को दिव्य सत्संग किया जा रहा है इसके अंतर्गत संध्या 6:30 बजे सांई का भव्य स्वागत शिव मंदिर संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब में किया जाएगा यहां से सत्संग स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शाम 7 बजे से सतगुरू सांई लालदास जी के श्रीमुख से दिव्य सत्संग का प्रारंभ होगा तथा सत्संग के पश्चात भगवान झूलेलाल सांई जी की महाआरती, पूज्य पल्लव साहेब व प्रसादरूपी आमभंडारे का आयोजन भी किया गया है। समाजजनों से अपील है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर सत्संग का आनंद लें और सांई जी का आशीर्वाद प्राप्त करे। इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से काफी मात्रा में श्रद्धालुगण पहुंचेंगे।