130 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित, टॉप-10 को नकद पुरस्कार और फुल स्कॉलरशिप
रायपुर। (ASKCG) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में शुक्रवार, 13 जून 2025 को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025 की सीबीएसई और सीजीबीएसई की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले 130 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शीर्ष 30 छात्रों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. नृपराज साहू ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। प्रेरक वक्ता डॉ. संतोष राय ने छात्रों को नकारात्मक सोच से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहने की सीख दी। वहीं, सीसीआरसी के प्रबंधक श्री सौरभ बनवार ने विद्यार्थियों के साथ संवादात्मक सत्र में भाग लेकर करियर से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
समारोह में दोनों बोर्ड के टॉपर्स को नकद पुरस्कार, प्रशंसा प्रमाण पत्र और कलिंगा विश्वविद्यालय में किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम में पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके साथ ही 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की छात्रवृत्ति नीति 2025 के तहत प्रमाण पत्र और स्कॉलरशिप दी गई।
सीबीएसई और सीजीबीएसई टॉपर्स को मिला विशेष सम्मान
प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले लक्ष्य मालू (सीबीएसई – कृष्णा पब्लिक स्कूल, डुंडा – 99%) और अखिल सेन (सीजीबीएसई – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोंडागांव – 98.20%) को 12-12 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
द्वितीय रैंक पर रहे अदीब उर रहमान (सीबीएसई – 98.40%) और श्रुति मंगतानी (सीजीबीएसई – 97.40%) को 10-10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया गया।
तृतीय स्थान पर रहीं आर्ची पटेल (सीबीएसई – 98%) और वैशाली साहू (सीजीबीएसई – 97.20%) को 8-8 हजार रुपये नकद और प्रशंसा प्रमाण पत्र मिला।
चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले छात्रों को भी 4-4 हजार रुपये नकद और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छात्रों और अभिभावकों ने साझा किए अनुभव
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव, अध्ययन तकनीक और सफलता के मंत्र साझा किए। कई छात्रों ने यह बताया कि समय प्रबंधन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें सफलता दिलाई। अभिभावकों ने भी मंच से अपनी बात रखी और कलिंगा विश्वविद्यालय की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। उनका कहना था कि अन्य संस्थानों को भी इस तरह की पहल करनी चाहिए ताकि छात्र और अधिक प्रेरित हों।
शैक्षणिक नवाचार का केंद्र बना कलिंगा विश्वविद्यालय
नया रायपुर में स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय न केवल शिक्षण में, बल्कि शोध और नवाचार के क्षेत्र में भी एक अग्रणी संस्थान के रूप में उभर रहा है। विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए समय-समय पर विविध गतिविधियाँ और कार्यक्रम आयोजित करता है। यह आयोजन उसी दिशा में एक प्रेरणादायी कदम माना जा रहा है।