दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
भिलाई। (ASKCG) राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 जून को आयोजित बास्केटबॉल समर कैंप का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर समर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में खेल भावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष साजी थॉमस, संयुक्त सचिव धीरज गोयल, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच एवं सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन आर. एस. गौर, बीएसपी ऑफिसर्स क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, गटका एसोसिएशन के सचिव जसवंत सिंह खालसा, बीएसएनएल के राष्ट्रीय कोच मिथलेश सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय कोच रोहित पटेल, परमिंदर सिंह ग्रेवाल, जया रेड्डी एवं तिरुमल राव उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने बास्केटबॉल जैसे खेल के प्रति बच्चों में बढ़ते उत्साह की सराहना की और उन्हें अनुशासन व मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समापन अवसर पर खेल प्रशिक्षकों और आयोजकों की भी विशेष भूमिका रही। समर कैंप में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न तकनीकी एवं शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन खेल प्रेमियों के सहयोग और समर्पण का परिचायक रहा।