रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के महानगर इकाई, जिला के साथ महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन, आदर्श सामूहिक विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक विभूतियों का सम्मान मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निःशुल्क 11 जोड़ों का आदर्श विवाह, परिचय सम्मेलन में 368 युवती 106 युवकों ने अपना परिचय दिया, 9 छात्रों को प्रतिभा सम्मान दिया गया 14 सामाजिक क्षेत्र में समाज बंधुओं को सम्मान किया गया। कार्यक्रम 16 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे से दो पाली में यादव सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुरा रायपुर में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव अध्यक्षता सुंदर लाल यादव, विशेष अतिथि समाज के संरक्षक आर. डी. यादव, जगत राम यादव, जी. आर यादव, मनोज यादव, ठाकुर राम यादव जिला अध्यक्ष दुर्ग गरीब राम यादव, सुदेश यादव राजनांदगांव प्रेस विज्ञप्ति में समाज के प्रदेश सचिव एवं शहर जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल यादव छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को होने वाले कार्यक्रम में झेरिया यादव समाज की एकता को सशक्त शक्तिशाली बनाने समाज की आर्थिक, शैक्षणिक तथा सामाजिक विकास के पथ पर शासन द्वारा चलाये जा रहे विकास योजना के क्रियान्वयन द्वारा रचनात्मक दिशा प्रदान करने समाज को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने छत्तीसगढ़ स्तर पर संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने समाज में व्याप्त मधपान की प्रवृत्ति को खत्म करने देवी संस्कारों को अपनाने तथा आसुरी संस्कारों को छोड़ने रूढ़ि प्रथा को समाप्त कर नवीन तथा रचनात्मक प्रथा का सृजन करने तथा समाज को अधिक से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्रदान करवाने, गौ तथा दुग्ध व्यवसाय के लिए ऋण में यादवों को प्राथमिकता प्रदान करने 50 प्रतिशत ऋणों में शासकीय अनुदान देने, प्रत्येक जिला, ब्लॉक में आदर्श विवाह एव युवक-युवती परिचय सम्मेलन आदि उद्देशयों की पुर्ति के लिए उपरोक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस मौके में शत्रुघन यादव, प्रीतम यादव, बैसाखू यादव, रामस्वरूप यादव, घुरऊ राम यादव, मतवारी यादव, परदेसी यादव प्रदेश भर के प्रबंधकारिणी सदस्यो, जिला, ब्लॉक परिक्षेत्र महानगर एवं समाज के आजीवन सदस्य के दस से बारह हजार यादव बन्धु अपनी उपस्थिति दिए। इस मौके पर समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।