मुंबई (ASKCG)। Ram Mandir 22 जनवरी को राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से 23 जनवरी को रामलला के पहले दिन दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा था। पुलिस-प्रशासन का भी भीड़ को काबू करने में पसीना छूट गया था। वहीं, इसी भीड़ में बॉलीवुड के एक वेटरन एक्टर भी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर मफलर से अपना मुंह छिपाकर रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे, ताकि लोग उन्हें पहचान न ले। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनुपम खेर थे, जो मंगलवार की सुबह भगवान राम के दर्शन करने के लिए आम आदमी की तरह मंदिर पहुंचे थे।
हाल ही में अनुपम खेर ने अपने इंस्टा पर इस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया है, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- कृपया अंत तक देखे- कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था, पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद्गद् हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, भैया जी मुँह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने आपको पहचान लिया! जयश्रीराम।