रायपुर। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुरा में शुक्रवार को देव मंदिर गार्डन समिति की महिलाओं द्वारा दुर्गाेत्सव का आयोजन किया गया है। उत्सव दृष्टिबाधित बच्चों ने भजन जसजीत रन-बन रन-बन जैसे जसजीतों की प्रस्तुति से समा बांधा और श्रद्धालुओं को भक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर कॉलोनीवासियों द्वारा उनका सम्मान किया गया।