रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल का अवार्ड नाईट और शपथ ग्रहण समारोह वीआईपी रोड स्थित होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुचरण सिंह होरा मुख्य, वक्ता समाजसेवी राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अमिताभ दुबे जोन प्रेसिडेंट आकाश सुंदरानी थे।
संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत पारख ने अपना अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सालभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया। संस्था का सर्वोच्च सम्मान कमल पत्र संदीप थौरानी को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ अध्याय अधिकारी का सम्मान शशांक ढाबरे को प्रदान किया गया। सनत जैन को बेस्ट सहयोगी का सम्मान प्रदान किया गया। वर्ष 2023 के अध्यक्ष पद के लिए सीए विक्रम गिरडकर और सचिव पद पर मनीष जैन को शपथ दिलाई गई। नवीन कार्यकारणी सदस्यों के साथ-साथ संस्था में जुड़े सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ।
मंच संचालन अरिजीत गोस्वामी, अविनाश गुप्ता और शशांक ढाबरे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चित्रांक चोपड़ा, पलाश जैन, वेंकट राव, शरद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, वासुदेव थोरानी, अमित खरे, नरेंद्र सिन्हा, विनीत गोहिल, कृतेश चौहान, कौशिक परमार और संस्था के सदस्य उपस्थित थे