अजमेर। नवविवाहिता लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी लेकर फरार हो गई। मामले में पीड़ित ससुर ने रामगंज पुलिस थाने में धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी महेन्द्र जैन ने बताया कि पुत्र मोहित का विवाह 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश मुगलसराय चंदोली निवासी प्रियंका गुप्ता से हुआ। यह रिश्ता परिचित महेश, राकेश व राजा ने कराया था। मुगलसराय के पास मंदिर में शादी करने के बाद वह 14 नवंबर को बहु को लेकर आए। अजमेर लौटने पर उन्होंने रिश्तेदार और पड़ोसियों को घर बुलाकर शादी की रस्में अदा की। घर में रिश्तेदारों के कम होते ही पुत्रवधू प्रियंका गहने और मुंह दिखाई की रस्म के 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गई।
पीड़ित जैन ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने धोखाधड़ी कर बेटे की शादी करवाई है। शादी के बाद युवती लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।