नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा है कि सोशल मीडिया से देश में सूचना का तीव्र और सघन प्रसार हुआ है। यहा तक कि इसके कारण प्राकृतिक आपदाओं में जानमाल के नुकसान में भी कमी आई है। संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी में आयोजित पहले विश्व मीडिया सम्मेलन में श्री चन्द्रा ने कहा कि भारत में एक अरब बीस करोड़ से अधिक लोग मोबाइल फोन का और साठ करोड़ से अधिक लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत कम डेटा दरों के साथ स्मार्ट फोन के उपयोग का दायरा बढ़ा है। सूचना और प्रसारण सचिव ने संयुक्त अरब अमीरात को पहली बार इस तरह का सम्मेलन आयोजित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात में कई आधार पर समानताएं हैं।