नोएडा सेक्टर 75 की गोल्फ एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले एक बीजेपी नेता के साथ सोसायटी के अंदर एक महिला ने मारपीट कर दी। आरोप है कि महिला का कुत्ता खो गया था तो उसने सोसायटी की दीवार पर पोस्टर लगाया था, जिसे कॉलोनी के बीजेपी नेता ने हटवा दिया। इस बात को लेकर महिला ने नाराजगी जताते हुए कॉलर पकड़कर युवक की पिटाई कर दी।
राजधानी दिल्ली से कुछ ही दूरी पर सटे नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने कुत्ते की गुमशुदगी वाले पोस्टर हटवाने पर अपनी सोसायटी में रहने वाले बीजेपी नेता के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना नोएडा के सेक्टर 75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी का है। बताया जा रहा है कि इस सोसायटी में रहने वाली एक महिला का कुत्ता खो गया है। इस संबंध में उन्होंने पोस्टर बनवाकर सोसायटी की दीवारों पर चिपका दिया था। सोसायटी में दीपावली की तैयारियां अब शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पुताई का काम चल रहा है। आरोप यह भी है कि पोस्टर लगने से दीवार का पेंट खराब हो गया था।
