रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई विभाजन विभीषिका स्मृति के अंतर्गत लालपुर के नवकार नगर में सोमवार को दोपहर 2 बजे 1000 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल शामिल हुए। जैनम जयति परिवार के विवेक डागा ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों देश के विभाजन को याद किया। उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाईयों-बहनों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।