रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में शनिवार को दोपहर 3 बजे से गीता का सामूहिक पाठ किया जाएगा। आयोजन की प्रभारी आस्था काले ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम महाराष्ट्र मंडल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए पखवाड़े भर से तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो सचिव चेतन दंडवते के मार्गदर्शन में गीता पाठ का अभ्यास कर रहीं हैं। प्रत्येक टीमों में सात-सात सदस्य हैं। इस तरह तीन टीमों के 21 सदस्य श्रीमद्भगवद्गीता का सामूहिक पठन करेंगे।
मंडल के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर खंगन ने बताया कि इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल के अन्य सदस्य अथवा उपस्थित भक्तगण गीता का पठन करना चाहते हैं, तो वे अपने साथ श्रीमद्भगवद्गीता पुस्तक लाकर सामूहिक पठन का हिस्सा बन सकते हैं। महाराष्ट्र मंडल में इस आयोजन को लेकर तैयारियां जारी हैं और सदस्यों में भारी उत्साह है।