रायपुर। (ASKCG) Shagun Event शगुन इवेंट द्वारा आयेाजित प्रदर्शनी में आयोजक तृप्ति गोविंद राठी ने बताया कि दुसरे दिन लोगो की काफी रिस्पॉन्स मिला। यहां उपलब्ध सामग्री गोबर से राखी, धान से राखी चांवल से राखी से बानायी गयी है और मिलेट प्रोडक्ट बाजरी का आटा, रागी आटा, कच्चा धानी तेल, और दर्द निवारक आयुर्वेदिक तेल, मुरादाबाद के क्राकरी, भागलपूरी साडी, अनेक यहा प्रकार के अलग-अलग सामग्री यहां मिल रही है और लोग काफी पसंद भी कर रहे है। यहां भारत के सभी प्रांतों से आकर स्टाल लगाये है। हर प्रांत की लगभग प्रसिद्ध सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध है।
आन्ध्र समाज की महिलाओं को तृप्ति गोविंद राठी और शताब्दी सुबोध पांडेय के द्वारा कार्यक्रम हेतु मंच दिया गया। संस्था के सदस्यों कि भवानी राव के निर्देश में महिला कलाकार श्रीदेवी, आराधिता ए आनंददिता, पल्लवी राव, आकांक्षा अभिता राव आरती पटनायक द्वारा सावन के गीतो पर सदाबहार गानों की प्रस्तुती दी गई ए श्रीदेवी आराधिता, आनंदित द्वारा प्रस्तुति दी गई। आराधिता आनंधिता द्वारा कूहू कूहू बोले कोयलिया गाने की शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं, पल्लवी राव तू ही रे, और जरा जरा बहकता और के आकांक्षा द्वारा रिमझिम गिरे सावन और बरसों रे मेघा मेघा ने दर्शकांे को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती पटनायक द्वारा सावन के झूले पडे और अनीता राव द्वारा राम आंएगे भजन से शानदार शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से चेम्बर की महिला विंग अध्यक्ष मधु अरोरा, संरक्षक आभा मिश्रा कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट उपस्थित थे। आंध्र ब्रम्हाण समाज से प्रमुख रामलक्ष्मी और सुनीता राव उपाध्यक्ष ए.के. श्रीनीवास जी उपस्थित रहें और आंध्र समाज से बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।