रायपुर। राजधानी में चोरी की वारदातें काफी तादात में बढ़ गई है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भिखारी के भेस में आकर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। आरोपी इतने निष्फिक्र हैं कि दिन के उजाले में ये वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इनका हुलिया देखकर किसी को शक भी नहीं होता कि ये है भिखारी हैं या चोर गैंग।
हाल ही में रायपुर के कोटा इलाके में इस गैंग ने सूने मकान में सेंधमारी कर बड़ी मात्रा में लूट की है। सुंदर विहार टीचर्स कालोनी कोटा के रहने वाले लखपति सिंदूर CSEB औषधालय में रजिस्ट्रार के पद पर काम करते हैं। सिंदूर अपनी पत्नी के साथ माना कैम्प में अपने दोस्त के यहां गये हुए थे। लौटे तो आलमारी के अंदर रखे 80 हजार रुपए बैंक के दस्तावेज चोरी हो चुके थे।
सरस्वती नगर थाने में पहुंचकर लखपति सिंदूर नाम के आदमी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।