नई दिल्ली (ASKCG)। Property Dispute : आउटर दिल्ली के रनहौला इलाके में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतका की पहचान वीरमती के रूप में हुई हुई है। पीड़ित परिवार के मुताबिक, बुजुर्ग वीरमती अपने एक बेटे, बहू और बेटी के साथ रनहौला गांव में रहती थी। पति ने काफी समय पहले उन्हें छोड़ दिया था। दो बेटियां पति के साथ रहती हैं। बताया जा रहा है कि पति अर्मी से रिटायर्ड होने के बाद बाबा बन गया था। वहीं, पति के अलग होने पर वीरमती ने पति के ऊपर केस किया था कि उन्हें पति की पेंशन में से भी रुपये मिलें। वीरमती केस जीत गई थीं और प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद भी चल रहा था।