रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में 7 दिवस का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। आदेशानुसार कोई शासकीय कार्यक्रम नहीं होंगे। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जसमीत सोनू शर्मा ने मुख्यमंत्री से न्यू ईयर पर अभद्र आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर कार्यालय के समीप ही कई बड़े आयोजन की तैयारी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब और फूहड़ नृत्य-संगीत के आयोजन की तैयारी है। जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है और यह मांग करता है कि देश में राष्ट्रीय शोक के दौरान ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाया जाए। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल बढ़ाया जाए। चेक पोस्ट बना कर चेकिंग की जाए और ड्रिंक एंड ड्राइव की सख्ती से जांच की जाए।