रायपुर। रोटरी क्लब रायपुर एवं काश फाउन्डेशन के तत्वावधान में आयोजित रक्त दान शिविर में 49 लोगों ने रक्तदान कर महादान किया। काश फाउन्डेशन के संरक्षक एवं प्रोग्राम चेयरपर्सन सुरेश सचदेव ने बताया कि थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों को हर पंद्रह दिनों में एक बोतल खून की आवश्यकता होती है। अतः हमारी संस्था को नियमित रूप से खून की आवश्यकता पड़ती है, हमारी संस्था विभिन्न संगठनों से निरंतर संपर्क कर इस कार्य को पूरा करती आई है।
रोटरी क्लब रायपुर के अध्यक्ष रोटे भरत डागा ने इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और रक्तदाताओं के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए लोगों की भ्रांति दूर करते हुए बताया कि रक्त दान करने के बाद मानव शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है।
उनके आग्रह पर अनेक सदस्यों ने रक्तदान की इच्छा जताई और खास तौर पर 18 महिलाओं ने अनेक ब्रांथिओ को दूर कर अपना अमूल्य रक्त मानव सेवा के लिए दान दिया। इस दौरान रोट प्रदीप शितूत, दमयंती गुप्ता, उत्तम गर्ग, सचिव नवीन आहूजा, प्रतिमा नायडू, कृष्णप्रिया डागा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। काजल सचदेव ने रोटरी क्लब रायपुर एवं काश फाउन्डेशन के सभी सदस्यों एवं मेडिकल स्टाफ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।