रायपुर। (ASKCG) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय, नवा रायपुर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के प्रशिक्षकों ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को योग की विभिन्न क्रियाओं एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक शांति, शारीरिक तंदुरुस्ती और कार्य क्षमता में वृद्धि के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। योग सत्र के दौरान बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने योगाभ्यास को आत्मसात करते हुए इसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।