रायपुर। (ASKCG) क्रेडा (छत्तीसगढ़ स्टेट रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी भर्ती सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मामले में क्रेडा ने स्पष्ट किया है कि विभाग द्वारा ऐसी कोई भर्ती प्रक्रिया संचालित नहीं की जा रही है और न ही कोई आम सूचना जारी की गई है।
क्रेडा प्रबंधन ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने क्रेडा के लेटरहेड और सील का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। इसका मकसद बेरोजगार युवाओं को झांसा देकर उनसे ठगी और अवैध वसूली करना है।
विभाग ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। साथ ही क्रेडा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आम सूचना जारी कर लोगों को सतर्क किया गया है।
क्रेडा ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी संदेश या व्यक्ति के झांसे में न आएं। यदि किसी के पास इस तरह की सूचना आती है या कोई संदिग्ध व्यक्ति संपर्क करता है, तो तुरंत क्रेडा को इसकी जानकारी दें ताकि आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।
विभाग ने यह भी साफ किया है कि यदि कोई व्यक्ति फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर क्रेडा से संपर्क करता है, तो उसकी कोई जिम्मेदारी क्रेडा की नहीं होगी।