रायपुर। राहुल गांधी की सोच नेता बनो नेता चुनो के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव होने वाले है। चुनाव 12 मई से 12 जून तक वर्चुअली होगा। इसमें WITH IYC ऐप के माध्यम से वोटिंग की जाएगी। साथ ही इसमें मेंबरशिप भी होगी। चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में महासचिव के पद के लिए रुचिर दुबे चुनाव लड़ रहे हैं। उनके साथ महासचिव पद के लिए 134 प्रत्याशी मैदान में हैं।
“प्रिय साथियों राहुल गांधी के नेता बनो नेता चुनो के विचार के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव होने वाले है। मैं प्रदेश महासचिव के पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। इसी कड़ी में आपके सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। मेरा बैलेट नंबर 103 है। इस पर वोट देकर मुझे विजयी बनाएं।”
~ रुचिर दुबे