रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुए हंगामें और धक्का-मुक्की की शिकायत विधानसभा के स्पीकर से की गई है। गौरतलब है कि मंत्री शिव कुमार डहरिया और विधायक अजय चंद्राकर के बीच धक्का-मुक्की और कहा-सुनी हो गई। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने इस मामले की शिकायत विधानसभा के स्पीकर चरणदास महंत से की है।
घटना के बाद मंत्री डहरिया ने मीडिया से कहा कि विपक्ष आरक्षण संबंधी विधेयक पर चर्चा करने के बजाए सदन में धक्का-मुक्की कर रहे है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण के विरोध में है और भाजपाई गुंडागर्दी में उतारू हो गए है जिसकी शिकायत मैंने स्पीकर से कर दी है। मंत्री डहरिया ने आगे कहा कि भाजपा आरक्षण को रोकने की कोशिश कर रहे है। उल्लेखनीय है इस घटना के बाद हुए हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी थी।