रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम रूपी गुल्लक में बंद हो चुकी है। अब 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे। जनता ने अपना राजनेता चुन लिया उन्हें भी अब बेसब्री से नतीजों का इंतजार है। प्रदेशभर में कुछ घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनंतिम आंकड़े जारी किए, जो 68.15 प्रतिशत रहे फिर देर रात जारी आंकड़े 75 के पार पहुंच गए हैं। दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। ये आंकड़े भी अंतिम नहीं है।
आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का जवान शहीद
बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आकर आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया। जवान बड़े गोबरा में मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल को लेकर जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद मतदान दल को सकुशल जिला मुख्यालय लाया गया।
