रायपुर। खम्हारडीह थाना के पास रथयात्रा के अवसर पर प्रदेश उत्कल गांडा महिला महामंच रायपुर की समस्त मातृ शक्तियों एवं अध्यक्ष सावित्री जगत के नेतृत्व में महाप्रभु श्री जगन्नाथ भगवान की महापूजा की गई। महापूजन कार्यक्रम के साथ ही यहां महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रदेश उत्कल गांडा महिला महामंच की अध्यक्ष सावित्री जगत ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि भारत में महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित सभी स्थानों में रथयात्रा निकाली जाती हैं। रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा हुआ पर्व है। छत्तीसगढ़ का यह इतिहास है कि यहां के लोगों की भगवान जगन्नाथ पर बहुत ही गहरी आस्था रहीं है। उत्कल समाज के साथ ही प्रदेशभर में हर वर्ष श्रद्धा भाव के साथ ही महाप्रभु श्री जगन्नाथ भगवान, उनके भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा देवी की रथ यात्रा निकालते है। इस अवसर पर हेमा सागर, संतोषी सोनी, पिंकी निहाल, मीरा बाग, पूर्णिमा बाग, आलिम विभार, अंजली पांडे, संजू बघेल, हेमा सागर, माधुरी बघेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।