भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई के रूंगटा कॉलेज से आईटीआई करने वाले एक स्टूडेंट ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम निखिल वर्मा है जो दुर्ग के ग्राम डोड़की का रहना वाला था। निखिल कुछ ही दिन पहले दिवाली की छुट्टियों के बाद अपने घर से हॉस्टल वापस आया था। निखिल के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने सुसाइड करने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया लेकिन उसने अपने माता-पिता को सॉरी कहा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।