नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप में हुए बड़े फेलियर के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए सेलेक्टर्स पैनल के सभी सदस्यों को हटा दिया। बोर्ड ने नए सदस्यों के लिए आमंत्रण भी जारी कर दिए हैं। हमने आपको पहले बताया था कि बोर्ड रोहित शर्मा को टी-20 कप्तानी से हटाएगा और नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया जाएगा। अब बताया जा रहा है की बीसीसीआई कोच राहुल द्रविड़ को भी टी-20 कोच के रोल से हटा सकता है।
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप में करारी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से भारत का विश्वकप का 15 सालों का सूखा बरकरार रह गया।