रायपुर (ASKCG)। Sand Mafia कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने निर्देश पर तहसील आरंग, कुरूद रेत घाट एवं उपतहसील समोदा (आरंग) अंतर्गत ग्राम मुहमेला स्थित घाट में अवैध उत्खनन रोकने हेतु राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में मार्ग कटाव का कार्यवाही किया गया।