रायपुर। ज्ञान गंगा शिक्षण संस्थान ने सीबीएसई क्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी की मेजबानी की। क्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन और उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में 85 स्कूलों ने भाग लिया। उद्घाटन डॉ. सी पी खरे, उप कुलसचिव, प्रधान वैज्ञानिक, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीबीएसई भुवनेश्वर के क्षेत्रीय अधिकारी के. श्रीनिवासन के अलावा अन्य प्रतिष्ठित न्यायाधीशों और पर्यवेक्षकों में डॉ. बैद्यनाथ बाग (सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विभाग, एनआईटी, रायपुर), डॉ. इतिश्री पांडे (कंसल्टेंट, बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट, मेदांता, गुरुग्राम) शामिल थे। डॉ. अनूप कुमार शर्मा (गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर, एनआईटी, रायपुर), डॉ. तापस चौधरी (प्रोफेसर व प्रमुख आईजीकेवी, रायपुर), डॉ. तोषण मीनपाल (एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक व संचार इंजीनियरिंग, एनआईटी, रायपुर) एवं पर्यवेक्षक वैशाली सेठ (प्राचार्य महर्षि विद्या मंदिर) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत व छत्तीसगढ़ नृत्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। अकादमी की प्राचार्य प्रतिमा राजगोर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित व प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ खरे नें अपने भाषण में सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिये किसी भी कार्य में शामिल होने के मूल्य के बारे में बताया।
न्यायाधीशों और गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शन गैलरी का दौरा किया जिसमें हमारे लिए सूचना व संचार प्रौद्योगिकी, पर्यावरण के अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और नवाचार, पर्यावरण संबंधी चिंताएं, नवाचार और गणित के साथ ऐतिहासिक विकास में उन्नति की भिन्न-भिन्न सामग्री प्रस्तुत की गई।
